अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके कॉल और डायलर सेटिंग्स में कुछ बदला-बदला नजर आ रहा होगा। आपको नंबर पहले की तरह नहीं दिख रहे होंगे, टचपैड में भी कुछ-कुछ बदलाव नजर आ रहा होगा। फोन की सेटिंग्स भी बदली होंगी। पहले जिस तरह से आप कॉल रिसीव करते थे, उसका तरीका भी बदला होगा। यह सब अचानक हुआ है, क्यों हुआ है, इसका जवाब लोग तलाश रहे हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह बदलाव नया है। खबरगांव ने कई एंड्रॉयड यूजर से इसके संबंध में बात की। लोगों ने कहा कि उन्हें अपने फोन का डायलर पैड बदला-बदला नजर आ रहा है। जिस नाम से लोगों ने नंबर सेव किए हैं, उसका पहला अल्फाबेट कैपिटल लेटर में नजर आ रहा है। ऊपर कॉर्नर में अल्फाबेट और कॉल लॉग के हिसाब से नंबर नजर आ रहे हैं।
फोन के कॉलिंग और रिसीविंग का तरीका भी बदला है। पहले फोन में कस्टमाइज्ड तरीके के अलग-अलग कंपनियों के फोन कॉल आते थे, अब सारे फोन में कॉल रिसीव की करने की सेंटिग्स बदली नजर आ रही है।
फोन की कॉल और डायलर सेटिंग्स खुद कैसे बदल सकती है?
अगर आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉइड या iOS में अपडेट आ जाए तो डिफॉल्ट डायलर ऐप के सॉफ्टवेयर भी अपडेट हो सकते हैं। कॉल सेटिंग्स, रिंगटोन, वाइब्रेशन या डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप में भी अपडेशन के बाद बदलाव नजर आते हैं। गूगल फोन ऐप या सिस्टम अपडेट के की वजह से कई बार कॉल स्क्रीनिंग या वॉइसमेल नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बदलाव दिख जाते हैं।
थर्ड-पार्टी ऐप्स भी बदलाव की हो सकते हैं वजह
अगर आपने कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टाल किया है तो भी डायलर स्क्रीन बदली नजर आ सकती है। गूगल डायलर, ट्रूकॉलर, या VOIP ऐप्स की वजह से ऐसे बदलाव दिख सकते हैं। ये बदलाव बिलकुल नए हैं और सबके साथ हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट टीमें या रीकनेक्ट कम्युनिटी जैसे ऐप्स कॉल्स को हैंडल करने के लिए सेटिंग्स को ओवरराइड कर सकते हैं।