आईआईए की मांग पर उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त



विगत कई वर्षों से आई० आई० ए० द्वारा उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग को आज आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया । आपको जानकर हर्ष होगा की आईआईए द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इंडिया फ़ूड एक्सपो में माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश से प्रदेश के उद्योगों एवं किसानों के हित में उद्योगों द्वारा खरीदे जाने वाले कृषि उत्पाद पर मंडी शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी, और कुछ दिनों के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंडी शुल्क को समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया था, परंतु उसका सरकार द्वारा नोटिफिकेशन अभी तक नहीं प्राप्त हुआ था। 

आज माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए आधिकारिक रूप से मंडी शुल्क को समाप्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।

 इस निर्णय से जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां प्रतिस्पर्धा में टिक सकेंगी वहीं प्रदेश के किसानों को भी अपनी उपज के उचित मूल्य प्राप्त होंगे। 

आई० आई० ए० के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी अग्रवाल ने उद्योग व किसान हित में लिए गए इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों का आभार प्रकट किया और कहा हमे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के और निर्णय उद्योग हित में लिए जाएंगे।