गणगौर । इस महापर्व का पोस्टर विमोचन आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी के" कर कमल "द्वारा संपन्न हुआl मंत्री महोदय ने शिल्पी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की । उन्होंने हमारी संस्कृति को बढ़ाने के लिए अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया। शिल्पी फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की संस्कृति का प्रतीक महापर्व गणगौर महोत्सव ईशर ढूंढण चाली गणगौर इस मैं तकरीबन 500 महिलाएं पारंपरिक पोशाको में " हमारा पारंपरिक नृत्य घूमर, गणगौर माता की सवारी गोर गोर गोमती के सामूहिक स्वर पर पूजा,, राजस्थानी नृत्य, रैंप वॉक मेहंदी गणगौर सवारी , महिलाओं के लिए बहुत सारे कंपीटीशन मेहंदी सोलह सिंगार जिनमें महिलाओं की हमेशा रुचि रही है बेस्ट ड्रेस रहेगा। इसके अलावा महिलाएं नखराली गणगौर ,राजस्थानी गणगौर, गुलाबी गणगौर, बनी ठनी गणगौर , बनकर अपने मन की भावों को प्रकट कर विजेता बन सकते हैं इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस्थान *दिया कुमारी जी* ,विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा जी ,विशेष अतिथि श्री गोपाल शर्मा जी विधायक सिविल लाइंस जयपुर एवं जयपुर के कई गणमान्य ब्यूरोक्रेट्स एवं बिजनेसमैन उपस्थित रहेंगे।
इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर क्लब की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल के साथ सुनीता अग्रवाल,कमलेश सोनी, शांति भटनागर ,मनीषा गुप्ता, वेभवी प्रकाश, गुंजन अग्रवाल इत्यादि मेंबर्स उपस्थित रहे।
आभार सहित
शिल्पी अग्रवाल
कमलेश सोनी