15 जून से पहले धान की रोपाई पर लगाई रोक, उल्लंघन करने पर हो सकती है कार्रवाई


हरियाणा सरकार ने पानीपत जिले में भूजल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है. अब 15 जून से पहले धान की रोपाई करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

डीसी ने कहा कि जो भी किसान इस आदेश का उल्लंघन करेगा. उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसकी फसल को नष्ट भी किया जाएगा। इसके साथ ही फसल नष्ट करने का खर्च भी किसान से वसूला जाएगा।

सख्त कार्रवाई के लिए गठित हुई टीमें

समय से पहले धान की खेती रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. ग्राम सचिव पटवारी और कृषि अधिकारी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जो पुलिस बल के साथ खेतों में जाकर निरीक्षण करेंगी। अगर कोई किसान 15 जून से पहले धान की बिजाई या रोपाई करता पाया गया तो तुरंत उसकी फसल नष्ट कर दी जाएगी।