बारां। कस्बे के राधिका मैरिज गार्डन में,गुर्जर कल्याण परिषद ,के तत्वाधान मे ,कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर,मुख्य अतिथि सेवानिवृत आयकर विभाग महानिदेशक श्री मति, सुनीताबैंसला, अध्यक्षता भैरोसिंह गुर्जर, डी आई जी कमिश्नर दिल्ली,ने 10, वी 12वी उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण,बालक ,बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉपी देकर उत्साहित किया,वही,सुनीता बैंसला,ने समाज को नई दिशा जगाने वाले महान विभूति के धनी कर्नल सिंह बैंसला के जीवन प्रेरणा ,हिम्मत,, मेहनत,नियत तीन जीवन के उन्नति के व्यायाम,से सिख लेकर समाज को आगे बढ़ने को कहा,इस अवसर पर,आर जे एस,किशन गुर्जरअजमेर ,सेवानिवृत ,परमाल सिंह खटाना,सी आई राजेश खटाना छबड़ा,सी आई,दिग्विजय सिंह गुर्जर,अंता, सहित कई गण मान्य वरिष्ठ समाज के आला अधिकारी मौजूद रहे।