बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक ढाई साल की बच्ची खेलते समय अपनी डेढ़ महीने की छोटी बहन के ऊपर बैठ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।
बुधवार को बिगराऊ निवासी महिला अपनी दोनों बेटियों को कमरे में छोड़कर घर का कार्य कर रही थी। ढाई वर्षीय बड़ी बेटी मोबाइल फोन लेकर खेल रही थी। डेढ़ माह की छोटी बेटी कमरे में पलंग पर लेटी हुई थी। स्वजन के अनुसार बड़ी बेटी मोबाइल से खेलते-खेलते अचानक पलंग पर लेटी अपनी छोटी बहन के ऊपर बैठ गईवहीं कुछ देर बाद ब़ड़ी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर महिला कमरे में पहुंची। महिला के अनुसार बड़ी बेटी छोटी बच्ची के सीने पर बैठी हुई थी। वहीं छोटी बच्ची सचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। स्वजन तत्काल मासूम को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि बच्ची अस्पताल में मृत अवस्था में आई थी। बताया कि मौत के सही करणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता लग पाएगा। जबकि मृत बच्ची का पिता बाहर नौकरी करता है। उसकी पत्नी गांव में रहती है।