श्रीगंगानगर में कोचिंग के टीचर ने की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश



राजस्थान के श्रीगंगानगर में संकल्प कोचिंंग के टीचर ने आत्महत्या कर ली. फंदे पर उसकी लटकती हुई लाश मिली. संकल्प कोचिंंग में पढ़ाता था. मृतक की पहचान अमित गोठवाल उर्फ मान सर के रूप में हुई है, जो पिछले 2 सालों से पुरानी आबादी क्षेत्र स्थित ताराचंद वाटिका के सामने एक किराए के मकान में रह रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.  


राजस्थान कल्चर विषय के शिक्षक थे  

अमित गोठवाल उर्फ मान सर श्रीगंगानगर के ततारसर के रहने वाले थे. संकल्प कोचिंग सेंटर में राजस्थान कल्चर विषय के अध्यापक थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे उन्होंने उसी मकान के दूसरे हिस्से में किराए पर रह रहे संकल्प कोचिंग के छात्रों के साथ भोजन किया और उसके बाद अपने कमरे में चले गए. 

पत्नी दो दिन पहले मायके चली गई थीं 

सोमवार सुबह जब संकल्प संस्थान से किसी ने उन्हें फोन किया, तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद संकल्प से एक व्यक्ति जब उनके कमरे पर पहुंचा, तो आत्महत्या की इस घटना का पता चला. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही शिक्षक की पत्नी अपने मायके गई थी, वह गर्भवती थी।

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही हैं

मान सर की अचानक आत्महत्या की खबर से कोचिंग सेंटर के छात्रों में शोक और निराशा का माहौल फैल गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.