होटल के कमरे में आग लगने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस



शहर के एक होटल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना रविवार शाम करीब 8 बजे साहिल होटल में हुई, जहां हरियाणा के कैथल निवासी सुमन कुमारी पिछले दो दिनों से ठहरी हुई थी।

होटल स्टाफ के अनुसार कमरे से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया, जिस पर कर्मचारी रूम में पहुंचे। वहां युवती आग से पूरी तरह झुलस चुकी थी। होटल स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही थी। कमरे की तलाशी में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में सिगरेट पीते समय चिंगारी गिरने से आग लगी होगी, जो कमरे में लगी फाइबर शीट और फर्नीचर में फैल गई।

फिलहाल पुलिस मौके से मिले मोबाइल फोन और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और घटनाक्रम की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर ही सामने आएगी