![]() |
पद्म श्री सम्मान से सम्मानित आ.विदया बिन्दु सिंह जी के साथ लखनऊ से अयोध्या का सफर,राम जी का गुणगान, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि और नव निर्माणाधीन मंदिर के दर्शन सुलभता से प्राप्त हुए।पूरा दिन मां स्वरूपा दीदी का प्यार और सानिध्य पाकर उनमें जननी का दर्शन,एक अनुपम सुखद अहसास हुआ।
अयोध्या धाम: माँ कमला परा विद्या शोध संस्थान (रजि.), अयोध्या द्वारा दिनांक 28 मई 2023, दिन रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री सीताराम जी की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में "मतङ्ग के राम" अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
आयोजन प्रभारी डॉ आर. के मतंग के अनुसार कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित मुख्य अतिथि "मर्यादा पुरुषोत्तम श्री सीताराम जी" को बनाया गया।विशेष आमंत्रित अतिथियों में आ. महंत कमल नयन दास, महन्त राम स्वरूप दास, महन्त श्री मिथिलेश नंदिनी शरण, पद्मश्री डॉ विद्या विन्दु सिंह जी , महन्त श्री राम कुमार दास जी, श्री अरविंद मिश्रा जी (एडिशनल चीफ कमिश्नर इनकमटैक्स,उ प्र),श्री अरविंद मिश्रा जी (इनकम टैक्स ऑफिसर लखनऊ), श्री आर आर गुप्ता जी(उप जिलाधिकारी), अरुण कुमार दुबे जी(अभियोजन अधिकारी),श्री देवकान्त त्रिपाठी जी (सदस्य उपभोक्ता फोरम),श्री एच बी मौर्य जी(डी आर एम ग्रामीण बैंक), श्री राम सूरत मौर्य जी(जिला परियोजना अधिकारी) श्री मनमोहन मिश्रा जी (भूतपूर्व वित्तनियंत्रक) श्री आर के मिश्रा जी (भूतपूर्व सचिव उ प्र शासन), श्री वी यन पांडेय जी(भूतपूर्व अपर जिलाधिकारी) श्री राम कृपाल तिवारी जी, भूतपूर्व सहायक अभियंता, श्री डी एन त्रिपाठी जी,प्रभारी निरीक्षक (भू पू), श्री राधेश्याम यादव जी,(समीक्षाधिकारी,उ प्र शासन), विश्वजीत पाठक जी (प्रबंधक ग्रामीण बैंक) की गरिमामय उपस्थिति सेआयोजन की भव्यता और गरिमा शिखर को छू रही थी।
उक्त आयोजन में अतिउत्साह के साथ शामिल होकर उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों से सौ से अधिक कवियों,कवयित्रियों ने उत्साह के साथ श्री सीताराम जी पर केंद्रित अपनी अपनी काव्य आहुति देकर प्रभु का गुणगान किया।
इस अवसर पर आयोजन प्रभारी सशक्त वरिष्ठ कवि डॉ आर के तिवारी मतंग जी और उनकी सहधर्मिणी को उनके वैवाहिक जीवन के रजत जयंती वर्ष पर सभी अतिथियों, कवियों कवयित्रियों ने अपनी शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान कर मतंग दम्पत्ति के सुखमय जीवन और दीर्घायु होने की कामना की।
आयोजन के अतं में आयोजन प्रभारी डॉ आर. के तिवारी "मतंग" जी द्वारा अपने एक दोहे
"राम चुनरिया ओढ़ के,रामहिं घूँघट डार।
रामहिं माला कर लिए,नाँचूँ बीच बाजार।।
के साथ प्रभु श्रीराम जी को समारोह प्रमुख के रूप में उपस्थित हेतु नमन,आभार करने के साथ आमंत्रित अतिथियों, कवि/कवयित्रियों, सहयोगियों, श्रोताओं और राम भक्तों का आभार धन्यवाद के साथ आयोजन समाप्ति की घोषणा की।
पूर्व उपजिलाधिकारी/वरिष्ठ कवि संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी जी ने समापन गीत पढ़कर आयोजन को पूर्णता प्रदान की।
डॉ.अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी'लखनऊ उत्तर प्रदेश।