वारदात में प्रयुक्त ट्रक ट्रेलर जब्त व 400 किंवटल सरसों बरामदपीलीबंगा गत दिनांक 07.05.2025 को परिवादी शान्तिलाल दफतरी पुत्र श्री सम्पतलाल ओसवाल उम्र 65 साल निवासी वार्ड नं० 16 मण्डी पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 03.05.2025 को मेरी दफतरी ब्रादर्स न्यू धानमण्डी से ट्रक ट्रेलर नं० आरजे 14 जीएफ 4878 के चालक जगदीश निवासी रावतसर द्वारा करीबन 27 लाख रूपयों कीमत की 400 विंवटल सरसों का माल अडानी विलमार लिमिटेड बूंदी ले जाने हेतु भेजा गया था। जो दिनांक 07.05.25 तक बंदी नहीं पहुंचा, ट्रक चालक ने उक्त माल को खुर्द-बुर्द कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 278/2025 धारा 316 (3) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसन्धान श्रीमती गायत्री सउनि के सुपुर्द किया गया।
जिसके तहत कार्यवाही करते हुए पीलीबंगा थानाधिकारी पुलिस के नेतृत्व में श्रीमती गायत्री सउनि मय टीम द्वारा बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेन्स, तकनीकी अनुसन्धान तथा मानवीय आसूचना संकलन करते हुए षड्यन्त्रपूर्वक घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण
1. जगदीश पुत्र रामचन्द्र जाट उम्र 27 वर्ष निवासी गांधीनगर चक 25 केडब्ल्यूडी पुलिस थाना रावतसर,
2.रणवीर सिंह पुत्र मोमनराम जाट उम्र 42 वर्ष निवासी 8 जी.एम. गोमावाली पुलिस थाना रामसिहपुर हाल ढाणीखेत खुद 3 डीओबी माईलेटी पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर,
3.उमेश कुमार पुत्र जगदीश जाट उम्र 27 वर्ष निवासी भैरूसरी पुलिस थाना रावतसर जिला हनुमानगढ,
4.हरमीत सिंह पुत्र मलागर सिंह जटसिख उम्र 30 वर्ष निवासी चक 4 आरडब्ल्यूडी मसीतावाली ढाणी खेत खुद पुलिस थाना तलवाड़ा,
5.अमरचन्द पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 36 वर्ष निवासी चक 3 बीडब्ल्यूएम बीरमाना पुलिस थाना राजियासर जिला श्रीगंगानगर
को गिरफतार कर प्रकरण में खुर्द-बुर्द की गई सरसों व घटना में प्रयुक्त ट्रक ट्रेलर नं० आरजे 14 जीएफ 4876 को जब्त कर 400 क्विटल सरसों बरामद कर प्रकरण में 100 प्रतिशत बरामदगी कर बाद अनुसन्धान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।