खेत बेचकर पढ़ाया, सिपाही बनी पत्नी - पति को देगी तलाक



पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। ज्योति मौर्य मामले के बाद प्रयागराज में भी दो महिलाएं अपने पति को तलाक देने के लिए जिद पर अड़ गई हैं। ताजा मामला प्रयागराज के मेजा और अलोपी बाग शहर का है। जहां एक युवती को पढ़ा लिखा कर पति ने टीचर बना दिया, तो वही दूसरी महिला पुलिस विभाग में तैनात है। पत्नियों के इस कारनामे से परेशान घरवाले थाने पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं।

मेजा के जरार गांव का रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बुल्ले की शादी मांडा के एक गांव में रेशमा के साथ हुई तो। रेशमा इस समय गाजीपुर जिले में बतौर महिला सिपाही के पद पर तैनात है। रविंद्र का कहना है कि पत्नी को खेत बेचकर पढ़ाया लिखाया। सोचा था परिवार का सहारा बनेगी लेकिन मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस में नौकरी पाने के बाद तलाक देने पर आमादा है।

रेशमा की सास रजवंती देवी शनिवार को मेजा थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। सास का कहना है कि बहू  बेटे से नाराज होकर तलाक देना चाहती तो। जबकि बेटा रेशमा से दूर नहीं होना चाहता। बेटा दो दिन पहले बहू रेशमा से मिलने गाजीपुर उसके थाने पहुंचा है। उसका दिल घबरा रहा है कहीं बेटे के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए। बेटे का फोन बंद है।

वृद्ध महिला रजवंती की बात सुन थाने के उपनिरीक्षक ने महिला सिपाही से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि वह रविंद्र के साथ क्यों नहीं रहना चाहती। महिला सिपाही ने बात करने से साफ इंकार करते हुए तलाक की बात कहते हुए फोन काट दिया। वहीं दूसरा मामला प्रयागराज के अलोपीबाग का है जहां, पति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शादी के बाद पत्नी को पढ़ाया लिखाया और टीचर बना दिया। टीचर बनने के बाद अब पत्नी पति से तलाक चाहती है।