आज 2 जुलाई को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के जिला प्रांतपाल के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में अलवर के समस्त रोटरी क्लब, मत्स्य रंडोनियर एवं डिकैथलोन प्ले के तत्वधान में अलवर शहर में एक विशाल रोटरी साइक्लोथोन रैली का आयोजन किया गया। मत्स्य रंडोनियर की सचिव मोना सिंघल ने बताया कि रैली को आज प्रातः 6 बजे कैबिनेट मंत्री टीकाराम जुली रोटरी फाउंडेशन ट्रस्टी भरत पांडेय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन खंडेलवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा बाबूलाल झालानी अर्पित गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखा कर प्रताप ऑडिटोरियम से रवाना किया। यह रैली देश भक्ति गानों व भारत माता की जयकारों के साथ रोटरी सर्किल, अशोक सर्किल, होप सर्कस, बजाजा बाजार होते हुऐ महल चोक तक गईं। कैबिनेट मंत्री टीका राम जुली जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा रोटरी डिस्ट्रिक गर्वनर पवन खंडेलवाल सहित सभी 500से भी अधिक साइक्लिस्ट साइकिल चलाकर महल चौक पहुंचे । वहा पर सभी ने फिटनेस ट्रेनर हरीश शेखर के साथ जुंबा किया। इसके बाद एमटीबी स्टंटमेन आकाश सिंह ने साइकिल पर विभिन्न तरह के स्टंट दिखाए। रैली में भाग लेने वाले सभी साइक्लिस्ट को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब अलवर के शशांक झालानी ने बताया की इस रैली का उद्देश्य रोटरी के वर्ष 2023-24 की थीम
"संसार में आशा को जगाए रखना" के तहत आम लोगो में रोटरी के सात मुख्य एरिया
1. शांति निर्माण और संघर्ष की रोकथाम ,
2. रोगों की रोकथाम और उपचार ,
3. जल स्वच्छता एवं स्वच्छता
4. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ,
5. बुनियादी शिक्षा और साक्षरता ,
6. सामुदायिक आर्थिक विकास ,
7. पर्यावरण को बचाना के प्रति जागरुक करना है।
मत्स्य रंडोनियर के उमेश गुप्ता ने रैली में पधारे अतिथि साइक्लिस्ट वोलेंटियर्स रोटेरियन आदि सभी का धन्यवाद किया और बताया कि मत्स्य रंडोनियर एक रजिस्टर्ड साइकिल क्लब है जो समय समय पर सामाजिक उपयोगी कार्यों के लिए साइकिल रैली का आयोजन करता है। रैली के समापन पर सभी को अंकुरित अनाज फल आदि वितरण किया गया।